4 फर्मों पर आईटी की रेड से हड़कंप- बडे कारोबारी हुए भूमिगत

भोपाल और ग्वालियर समेत महाराष्ट्र के 30 से भी ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल है।

Update: 2024-05-29 12:27 GMT

भोपाल। आयकर विभाग की टीमों द्वारा खरगोन के चार स्थानों पर कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही किए जाने से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। कई बड़े कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए हैं।

बुधवार को आयकर विभाग की टीमों द्वारा खरगोन के चार स्थानों पर कारोबारी के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई है। गाड़ियों में सवार होकर पहुंची आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरी एंटरप्राइजेज, राधा कृष्ण मथुरा लाल दाल मिल समेत ईशान कोल्ड स्टोरेज को अपनी घेराबंदी में लेकर वहां गंभीरता के साथ सर्चिंग कर रही है।

जानकारी मिल रही है कि छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे आयकर अधिकारियों की टीम में इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत महाराष्ट्र के 30 से भी ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल है। 

शहर के चार बड़े कारोबारियों के यहां पहुंचे आयकर अधिकारी इनकम टैक्स से जुड़े दस्तावेज खंगालते हुए उनके माध्यम से हुए लेनदेन की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग की इस छापामार कार्यवाही की जानकारी मिलते ही कई बड़े कारोबारी भूमिगत हो गए हैं।

Tags:    

Similar News