ड्रोन अटैक का जवाब- इजराइल का बेरूत पर हमला- बोले नेतन्याहू....
जिसके चलते दाहियेक इलाके को तुरंत खाली करने का फरमान जारी किया गया है।
नई दिल्ली। हिजबुल्ला की ओर से इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर किए गए ड्रोन अटैक का जवाब देते हुए अब इसराइल ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हल्ला बोल दिया है। जिसके चलते दाहियेक इलाके को तुरंत खाली करने का फरमान जारी किया गया है।
रविवार को इजरायल की सेना की ओर से लेबनान की राजधानी बेरुत पर बड़ा हमला किया गया है। लेबनान में इजरायली सेना ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू करते हुए लेबनान की राजधानी बेरुत के दाहियेक इलाके को तुरंत खाली करने को कहा है।
इजरायली सेना ने यहां दो इमारत को अपना निशाना बनाया है। इसराइल ने इन इमारतों को हिजबुल्ला का ठिकाना होना बताया है। लिहाजा उन इमारत के आसपास रहने वाले लोगों से कम से कम 500 मीटर दूर जाने को कहा गया है।