गाजा के स्कूल पर इजराइल की एयर स्ट्राइक-16 की मौत -75 से ज्यादा घायल

हमले से बचने के लिए सैकड़ो शरणार्थियों ने स्कूल के आसपास के इलाके को छोड़ दिया है।

Update: 2024-07-07 11:45 GMT

नई दिल्ली। इजरायली सेना ने स्कूल को आतंकवादियों का अड्डा बताते हुए उसके ऊपर एयर स्ट्राइक की है, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है और जख्मी हुए 75 से ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना की ओर से फिलिस्तीन के गाजा स्थित स्कूल पर की गई एयर स्ट्राइक में सोलह लोगों की मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस स्कूल में शरणार्थियों को रखा गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले इजरायली सेना द्वारा चारों तरफ से विद्यालय को घेर लिया गया, उसके बाद हमला करते हुए स्कूल की इमारत को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे उसमें रह रहे बच्चे दब गए हैं।

स्थानीय लोगों द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक दो बच्चों को बचा लिया गया है, जिनमें से एक बच्ची के हाथ में गंभीर चोट आई है दूसरे के चेहरे और सर पर चोट होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों में ज्यादातर बच्चे एवं महिलाएं शामिल है, 50 घायलों का इलाज किया जा रहा है, बाकी लोगों का मौके पर ही ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इजरायली सेना ने जिस स्कूल पर एयर स्ट्राइक की है उसे आतंकवादियों का अड्डा बताया है। हमले से बचने के लिए सैकड़ो शरणार्थियों ने स्कूल के आसपास के इलाके को छोड़ दिया है।Full View

Tags:    

Similar News