बाइक है या रेगिस्तान- 150 रुपए के पेट्रोल में केवल 10 कदम चली बाइक

युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी को 150 रुपए चुकता किये और बाइक को स्टार्ट कर वहां से चल दिया।;

Update: 2025-03-26 07:30 GMT

मुजफ्फरनगर। पेट्रोल पंप से 150 रुपए का पेट्रोल डलवाकर चला व्यक्ति मुश्किल से केवल 10 कदम ही चल पाया और तुरंत बाइक ने चलने से इनकार कर दिया। पेट्रोल पंप पर पहुंचे व्यक्ति ने जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो मामले पर पर्दा डालते हुए पेट्रोल पंप कर्मी ने दोबारा से उसमें पेट्रोल डाल दिया। पीड़ित ने पेट्रोल पंप की कर गुजरी को उजागर करने के लिए घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

दरअसल एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील क्षेत्र के बड़ौत रोड पर स्थित शिव शक्ति पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। पंप पर तैनात कर्मचारी से युवक ने अपनी बाइक में 150 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा। पेट्रोल पंप कर्मी ने कुछ देर मशीन के पाइप को बाइक की टंकी में डाले रखा और थोड़ी देर बाद टंकी में पेट्रोल जाना बता दिया।

युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी को 150 रुपए चुकता किये और बाइक को स्टार्ट कर वहां से चल दिया। लेकिन यह क्या? कि 150 रुपए के पेट्रोल में बाइक केवल 10 कदम ही चल पाई और उसने आगे चलने से इनकार कर दिया। संदेह होने पर वापस पेट्रोल पंप पर पहुंचे पीड़ित ने जब कर्मचारियों से शिकायत करते हुए तेल डालने के सीसीटीवी फुटेज दिखाने की डिमांड की तो कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसकी बाइक में दोबारा पेट्रोल डाला और मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास किया।

लेकिन युवक ने पेट्रोल पंप प्रबंधन की हेरा फेरी को उजागर करने के लिए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे अब यह मामला तेजी के साथ इधर से उधर वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस समय पेट्रोल के दाम वैसे ही आसमान छू रहे हैं, पता नहीं किस तरह व्यक्ति अपने खर्च और आमदनी में सामंजस्य से बैठाते हुए बाइक एवं गाड़ी आदि के माध्यम से अपनी आने-जाने की ज़रूरतें पूरी करने में लगे हुए हैं। लेकिन पेट्रोल पंप पर होने वाली घटतौली सीधे-सीधे लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। हालांकि घटतौली रोकने के लिए नापतोल विभाग गठित किया गया है, लेकिन यह समय-समय पर रस्म अदायगी के लिए एकआध पेट्रोल पंप पर पूरी सूचना के बाद छापामार कार्रवाई कर अपने कार्य की इति श्री कर लेता है।Full View

Tags:    

Similar News