सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
सिंचाई विभाग के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दर्जनों सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
रूडकी। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज सिंचाई विभाग के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दर्जनों सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
सिंचाई विभाग के कर्मचारी यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष सतपाल सैनी ने बताया कि नियमावली का उल्लंघन करते हुए अधिकारियों द्वारा बाहरी लोगों को आवास आवंटित किए जा रहे हैं जबकि सिंचाई विभाग के किराए पर मकान लेकर रहने को मजबूर हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है।
सतपाल सैनी ने कहा कि नियम यह है कि अगर कोई आवास खाली है तो उसके लिए तीन बार विज्ञप्ति जारी की जाती है। तब जाकर बाहरी व्यक्ति को आवास आवंटित किया जाता है और इन बाहरी व्यक्तियों को आवास का किराया भी ढाई सौ रुपये रखा गया है जबकि सिंचाई विभाग के कर्मचारी को 8 हजार तक मकान का किराया भरना पड़ रहा है।