सपा सांसद के आवास से उतारे दो पुराने बिजली मीटरों की शुरू हुई जांच

वहां पर बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है।;

Update: 2024-12-26 08:23 GMT

संभल। तकरीबन 16 किलोवाट का बिजली खर्च होने के बावजूद जीरो रीडिंग बता रहे सपा सांसद के आवास से उतारे गए दो-दो किलोवाट के दो पुराने मीटरों की जांच शुरू हो गई है। बिजली विभाग ने घर पर लगे दो-दो किलो वाट के दो पुराने मीटर उतार कर सपा सांसद के आवास पर स्मार्ट मीटर लगा दिए थे।

संभल स्थित बिजली घर पर विद्युत विभाग की प्रयोगशाला में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के आवास से पिछले दिनों उतारे गए दो-दो किलो वाट के दो बिजली मीटरों की जांच शुरू हो गई है।

सपा सांसद की ओर से कासिम जमाल एडवोकेट समेत दो लोग बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंचे हैं। वहां पर बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है।।

बिजली घर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि कासिम जमाल एडवोकेट ने कहा है कि आज सांसद के आवास से उतारे गए दो बिजली मीटरों की जांच की जा रही है, इसलिए हम लोग यहां बिजली घर पर आए हैं। मैं सपा सांसद का वकील हूं और जांच के दौरान उनके प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद के आवास पर पहुंचकर वहां लगे 2-2 किलोवाट के दो पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए थे।

उसके बाद 19 दिसंबर को सपा सांसद के आवास पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर पूरे मकान में 16.480 किलो वाट का बिजली खर्च होना पकड़ा था।Full View

Tags:    

Similar News