इंटरनेट बंद- गवर्नर हाउस में लगाई आग- आर्मी हेड क्वार्टर में तोड़फोड़

अभी तक 6 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है।

Update: 2023-05-10 05:13 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए हैं। पूरे देश में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है। तहरीक ए इंसाफ पार्टी के समर्थक जगह-जगह आगजनी करते हुए तोड़फोड़ कर रहे हैं। अभी तक 6 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हिंसा की वारदात अभी तक जारी है। देश के बड़े शहर पेशावर और इस्लामाबाद समेत कई अन्य शहरों में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के समर्थक जगह-जगह आगजनी करते हुए तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

हालात ऐसे हो चले हैं कि रावलपिंडी में आर्मी के हेड क्वार्टर में तोड़फोड़ की गई है और लाहौर में गवर्नर हाउस एवं आर्मी कमांडर के घर को आग के हवाले कर दिया गया है। सेना के कई अफसरों के घरों पर भी उपद्रवियों द्वारा जानलेवा हमले किए गए हैं। हिंसा की वारदातों को देखते हुए देश भर में प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं एवं हिंसा की घटनाओं को देखते हुए देश भर में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। राजधानी इस्लामाबाद पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाने का ऐलान किया गया है।

Tags:    

Similar News