केंद्रीय सुरक्षा बलों को हिदायत- यूनिफॉर्म में ना बनाएं वीडियो व रील
सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के लिए कड़ी हिदायत जारी की गई है।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के लिए कड़ी हिदायत जारी की गई है। सीआरपीएफ के जवानों से कहा गया है कि वह बगैर सोचे समझे किसी के साथ भी ऑनलाइन मित्रता नहीं करें। अपना फोटो अपलोड करने में भी जवान सावधानी बरतें। क्योंकि उन्हें कभी भी हनी ट्रैप का शिकार बनाया जा सकता है।
शनिवार को केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। सीआरपीएफ की ओर से अपने जवानों के लिए जारी किए गए परिपत्र में कहा गया है कि आमतौर पर देखा गया है कि बहुत सारे जवान अपनी यूनिफॉर्म में फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं इसके अलावा कई लोगों के साथ चैटिंग करते हुए मैसेज का भी आदान-प्रदान करते हैं।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस फोर्स को अलग-अलग जारी किए गए परिपत्र के बाद सीआरपीएफ ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने जवानों के लिए गाइड लाइन जारी कर निर्देश दिया है कि वह यूनिफॉर्म में अपनी फोटो एवं वीडियो को अपलोड नहीं करें और अनजान लोगों के साथ ऑनलाइन दोस्ती करने से दूर रहे।