जान बचाने की वजह एयर बैग ले गया 6 साल के बच्चे की जिंदगी
तत्काल उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंच गया, लेकिन डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया है।;
मुंबई। आगे चल रही SUV गाड़ी से टकराने के बाद खुले एयरबैग से झटका लगने से गाड़ी में सवार 6 साल के बच्चे की जान चली गई है। घायल हुए बच्चे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
नवी मुंबई के रहने वाले मावजी अरोठिया मंगलवार की देर रात अपने 6 साल के बच्चे हर्ष तथा अन्य बच्चों को पानी पुरी खिलाने के लिए जा रहे थे। आधी रात से पहले तकरीबन 11:30 बजे जिस समय उनकी गाड़ी वाशी के सेक्टर 28 में ब्लू डायमंड होटल जंक्शन के पास पहुंची तो अचानक से उनकी कार के आगे चल रही SUV गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
पीछे चल रही हर्ष की वैगन-आर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई SUV से टकरा गई। इस दौरान झटका लगने के कारण अचानक से खुले एयरबैग की चपेट में आकर हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंच गया, लेकिन डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया है।