बारिश के बजाय ओलों के रूप में गिरी बर्फ- बिछ गई जमीन पर सफेद चादर
बारिश के रूप में हुई ओलो की बौछार से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
रुड़की। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर हुई बारिश के बजाय ओलावृष्टि होने से बर्फ की चादर सी बिछ गई है। बारिश के रूप में हुई ओलो की बौछार से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ओलावृष्टि से ठंड में इजाफा होने के असर लगाए जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के रुड़की में देश के अन्य स्थानों के साथ हो रही बारिश के बजाय ओलावृष्टि हो जाने से लोगों के घरों में बर्फ की चादर सी बिछ गई है। अचानक से आसमान में घिरे काले बादलों के बीच जब बारिश ने बरसना शुरू किया तो पानी के बजाय बारिश के रूप में बर्फ गिरी।
तेज गति से हुई ओलावृष्टि में चने के दानों की तरह गिरे ओलों से बर्फ की चादर सी बिछ गई। बच्चों ने जहां इस ओलावृष्टि का मजा लिया, वही खेती किसानी से जुड़े लोग अपनी फसलों के खराब होने की आशंका से बुरी तरह चिंतित हो उठे हैं।
ओलावृष्टि से हालात ऐसे बने कि थोड़ी ही देर में ओलों के रूप में घरों के भीतर बर्फ का ठेर लग गया। इस दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों पर जब ओले गिरे तो चालकों को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कोई उनकी गाड़ियों के ऊपर पत्थरों की बरसात कर रहा है।