थाने में सुनवाई नहीं होने से आहत इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली

पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है।;

Update: 2025-03-17 07:59 GMT

नवा रायपुर। पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है। सुसाइड करने वाले इंस्पेक्टर सहकर्मी के साथ हुई मारपीट के मामले की थाने में सुनवाई नहीं होने से आहत थे।

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवाल ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की दो दिन पहले अपने सहकर्मी पुलिस वाले से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई थी।

इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवाल ने राखी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि थाना पुलिस द्वारा मारपीट के इस मामले को लेकर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।

इससे इंस्पेक्टर को ग्लानि हुई और उन्होंने सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। इंस्पेक्टर द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्पेक्टर के सुसाइड के बाद अब थाना पुलिस में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News