दरोगा भर्ती पेपर लीक मामला- पुलिस अकादमी से 20 दरोगा हिरासत में
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने पुलिस अकादमी पहुंचकर 20 प्रशिक्षु दरोगा हिरासत में लिए है।
नई दिल्ली। एसआई भर्ती परीक्षा- 2021 में पेपर लीक तथा डमी कैंडिडेट के मामले की जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने पुलिस अकादमी पहुंचकर 20 प्रशिक्षु दरोगा हिरासत में लिए है।
मंगलवार को एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में हुए पेपर लीक और डमी कैंडिडेट की मामले की जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची और तकरीबन 3 घंटे तक कई आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद एस ओ जी की टीम ने डमी केंडिडेट के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के मामले पर निशाने पर आये 20 ट्रेनी एस आई डिटेन किए है।
जांच एजेंसी को पहले गिरफ्तार किए गए ट्रेनी दरोगाओं के माध्यम से कई अहम जानकारियां हाथ लगी थी। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे कई अन्य ट्रेनिंग दरोगाओं ने परीक्षा में अपने स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाये थे। पुलिस अकादमी से इन सभी को डिटेन कर पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय ले गई है।