रोडवेज की टक्कर से उड़े इनोवा के परखच्चे- हादसे में हुई कलाकारों की मौत
हादसा होते हुए जोरदार धमाके की आवाज के साथ कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।;
बरेली। कव्वाली कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद वापस लौट रहे कलाकारों की इनोवा कार की रोडवेज बस के साथ टक्कर हो गई। जिससे दो कलाकारों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पीलीभीत के गांव गहलुयया के रहने वाले 55 वर्षीय ढोलक मास्टर सययूम बेग और 32 वर्षीय अकरम के अलावा वहीद बेग, अरशद, जावेद और शोहरत अली अलीगढ़ में आयोजित कव्वाली के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद इनोवा कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी गाड़ी धोरेरा गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित हुई कार रोडवेज बस के साथ टकरा गई। हादसा होते हुए जोरदार धमाके की आवाज के साथ कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में ढोलक मास्टर सययूम बेग और अकरम की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए वहीद बेग, अरशद, जावेद, शोहरत अली और रोडवेज के ड्राइवर शंकर लाल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि इनोवा चालक को आई नींद की झपकी की वजह से यह हादसा हुआ है।