खूंखार हुए कुत्ते का मासूम पर हमला- गंभीर रूप से हुआ घायल
कुत्ते के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए स्कूली बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार। स्कूल जा रहे 9 वर्षीय बालक के ऊपर खूंखार हुए पिटबुल कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए स्कूली बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को हरिद्वार के कनखल इलाके में स्थित मिश्रा गार्डन में रहने वाला 9 वर्षीय बालक ज्योतिर गुप्ता अपने स्कूली बैग को कंधे पर लादकर स्कूल जा रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति द्वारा घर के भीतर सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए पिटबुल कुत्ते ने बालक को अकेला देखकर उसके ऊपर हमला बोल दिया।
कुत्ते से बचने को बालक ने काफी देर तक इधर-उधर दौड़ भी लगाई मगर कुत्ते ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बालक को कुत्ते के चंगुल में फंसा देखकर आसपास के लोग जब लाठी-डंडे लेकर कुत्ते के पीछे दौड़े तो उसने बालक को छोड़ा और मौके से भाग गया। बाद में घटना स्थल पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल हुए बालक को उठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में ले गए।