जख्मी बाघ ने किया केयरटेकर पर हमला, हुई मौत

एक जख्मी बाघ ने उस केयरटेकर पर हमला कर दिया जो रोज उसके जख्म को सही करने के लिए मरहम लगाता था।

Update: 2023-10-28 05:59 GMT

कोटा। आज कल जानवरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढता जा रहा है जहा कही कुत्ते तो कही बाघ के हमले कुछ ज्यादा मामले सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला कोटा से सामने आया है यहा एक जख्मी बाघ ने उस केयरटेकर पर हमला कर दिया जो रोज उसके जख्म को सही करने के लिए मरहम लगाता था।

दरअसल राजस्थान के कोटा में एक बाघ ने एक केयर टेकर पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अभेदा जैविक उद्यान में बाघ के बाड़े की देखभाल करता था वह शाम को रोजाना की भाति जख्मी बाघ को मरहम लगाने के लिए गया था जहां बाघ ने उस पर हमला कर दिया बता दे जब बाघ ने केयरटेकर रामदयाल नागर पर हमला किया तो वहा मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया जिससे बाघ मौके से भाग गया। बाघ के हमले से घायल हुए रामदयाल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहा उसकी मौत हो गई।


Full View

Tags:    

Similar News