जिला अदालत में बम की सूचना- परिसर कराया खाली- शुरू हुई सर्च
सूचना पर दौड़ी पुलिस ने अदालत परिसर को आनन-फानन में खाली कराया और सर्च अभियान चलाने में जुट गई।
चंडीगढ़। जिला अदालत में बम रखे होने की सूचना से चौतरफा हड़कंप मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने अदालत परिसर को आनन-फानन में खाली कराया और सर्च अभियान चलाने में जुट गई। सर्च अभियान के मद्देनजर पूरे इलाके को पुलिस द्वारा फिलहाल सील कर दिया गया है।
मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस को जिला अदालत में बम रखे होने की सूचना मिली। एक चिट्ठी के माध्यम से बताया गया है कि चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कांप्लेक्स में बम रखा गया है एवं गाड़ी में रखा गया यह बम 1:00 बजे धमाके के साथ फट जाएगा।
बताया जा रहा है कि डीए दफ्तर में भी बम होने की बात के संबंध में एक फोन कॉल आई थी। इस सूचना के बाद पुलिस भागदौड़ करते हुए जिला अदालत पहुंची और आनन-फानन में पूरे परिसर को खाली कराते हुए सील कर दिया गया।
सभी वकीलों को भी सर्च अभियान जारी रहने तक बाहर रहने की हिदायत दी गई है। सर्च ऑपरेशन में कमांडो, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व पुलिस फोर्स जिला अदालत के चप्पे-चप्पे को छानने में जुटी हुई है।
सर्च ऑपरेशन चलाकर बम को ढूंढा जा रहा है।