महंगाई पर प्रहार-साइकिल पर सिलेंडर लादकर वोट डालने पहुंचा कैंडिडेट
वोट डालने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट ने डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर भी करारा कटाक्ष किया।;
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा के पहले चरण के लिए आज हो रहे मतदान को धीमी गति से चलाए जाने के आरोपों के बीच कांग्रेस कैंडिडेट की ओर से महंगाई के ऊपर भी करारा प्रहार किया गया है। वोट डालने के लिए साइकिल पर सवार होकर पहुंचे कांग्रेस कैंडिडेट के साथ जब साइकिल पर रखा हुआ सिलेंडर लोगों को दिखाई दिया तो वह आकर्षण का केंद्र बन गए। वोट डालने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट ने डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर भी करारा कटाक्ष किया।
बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत आज पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं। मतदाता विभिन्न माध्यमों से अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराए जा रहे मतदान के अंतर्गत कांग्रेस के उम्मीदवार परेश धनानी जब अपना वोट डालने के लिए साइकिल पर सवार होकर अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उनकी साइकिल के पीछे गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। साइकिल पर रखे सिलेंडर को देखकर वोट डालने के लिए आए लोगों के बीच खुसर पुसर शुरू हो गई। विधिवत लाइन में लगने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और वह डालने के बाद बाहर आए कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि पिछले 27 साल से भारतीय जनता पार्टी ने स्वार्थ की दीवार खड़ी करते हुए राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण ही गुजरात के साथ समूचे देश में मंदी, महंगाई, बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए ही मैंने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और मुझे इस बात का भी पूरा भरोसा है कि समूचा गुजरात भी मंदी, महंगाई और बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए अपने वोट का इस्तेमाल करेगा। जिससे सत्ता परिवर्तन होगा और राज्य में कांग्रेस आएगी तथा फिर से खुशहाली छाएगी।