दिल्ली से जा रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग- एक की मौत

एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने से पहले ही विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई है।;

Update: 2023-03-13 06:57 GMT

नई दिल्ली। राजधानी से चलकर दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तान के कराची स्थित हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले ही फ्लाइट में सवार एक यात्री की मौत हो गई है।

सोमवार को नई दिल्ली से चलकर दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची शहर में आपातकालीन स्थिति के चलते डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने से पहले ही विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई है।

एयर लाइंस की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि बीमार यात्री को हवाई अड्डे की मेडिकल टीम ने उतरने पर जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि मरने वाला यात्री नाइजीरियाई नागरिक था।

Tags:    

Similar News