रहस्यमयी आग में जलकर राख हुआ कनाडा में भारतीय मूल का परिवार

घर में लगी आग के बाद दंपति और उनकी नाबालिक बेटी के शव पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं।

Update: 2024-03-16 06:27 GMT

नई दिल्ली। कनाडा में रह रहा भारतीय मूल का परिवार रहस्यमई आग में जलकर राख हो गया है। रहस्यमय तरीके से घर में लगी आग के बाद दंपति और उनकी नाबालिक बेटी के शव पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं।

दरअसल कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भारतीय मूल के 51 वर्षीय राजीव वारिकू अपनी 47 वर्षीय पत्नी शिल्पा कोठा एवं सोल है वर्षीय बेटी महक वारिकू के साथ रह रहे थे। 7 मार्च को र्बैम्टन के बिग स्काई वे एवं वैनकिर्क ड्राइव क्षेत्र में रह रहे उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग लग गई थी।

पड़ोस के लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाये जाने के बाद पुलिस ने जब तलाशी ली तो भीतर से मानव अवशेष बरामद किए गए। लेकिन उस समय मरने वालों की पहचान और संख्या का पता नहीं चल सका था।

घर में लगी आग के बाद शव पूरी तरह से जल गए थे। बीते दिन की देर शाम दंपति और उनकी बेटी की पहचान की गई। पुलिस ने बताया है कि पहले पता चला था कि एक आवासीय मकान में आग लगी है।

लेकिन प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया है कि आग दुर्घटनावश नहीं लगी होगी, पुलिस के कांस्टेबल ने आग को संदिग्ध होना बताते हुए कहा है कि वह कारणों का पता लगाने के लिए उपलब्ध सभी सबूत की जांच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News