सीएम के करीबी मंत्री के ठिकानों पर आयकर की रेड- रिश्तेदार भी चपेट में

मुख्यमंत्री के नजदीकी मंत्री के ठिकानों एवं उनके रिश्तेदारों के खिलाफ छापामार कार्यवाही की जा रही है।

Update: 2022-09-07 07:47 GMT

नई दिल्ली। आयकर विभाग की टीम की ओर सेमुख्यमंत्री के नजदीकी मंत्री के ठिकानों एवं उनके रिश्तेदारों के खिलाफ छापामार कार्यवाही की जा रही है।बड़े पैमाने पर मंत्री और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर की गई इस छापामार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। सवेरे से शुरू हुई छापा मार कार्यवाही का काम आधा सैकड़ा स्थानों पर अभी तक बदस्तूर चल रहा है। छापामार कार्यवाही के लिए आयकर विभाग की टीमों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ के जवानों का सहयोग लिया गया है।

बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव एवं उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्यवाही की जा रही है। 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ आयकर विभाग की टीमें तकरीबन 50 ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्यवाही कर रही है। गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के सरकारी आवास के अलावा निजी मकान दफ्तर और मालवीय नगर के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गंभीरता के साथ ऑपरेशन रेड चला रही है।आयकर विभाग की टीम के अधिकारी एक सैकड़ा से भी अधिक वाहनों में सवार होकर मंत्री और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर पहुंचे हैं। मामला मिड डे मील की सप्लाई में हुई गड़बड़ी से जुड़ा होना बताया जा रहा है। आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही से बड़ी मात्रा में काली कमाई का मामला उजागर होने की आशंका है।

Tags:    

Similar News