रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े ऑर्बिट ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा

आयकर विभाग की इस रेड से रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।;

Update: 2025-01-09 09:43 GMT

लखनऊ। गोरखपुर एवं राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में आयकर विभाग की ओर से रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े ऑर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापा मार कार्यवाही की गई है। आयकर विभाग की इस रेड से रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आलोक सिंह एवं रविंद्र कौर सैनी की अगवाई में आयकर विभाग की टीम ने हरिओम नगर सिविल लाइन स्थित ऑर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही शुरू की है।

हरिओम नगर स्थित ऑर्बिट ग्रुप के निदेशक अभिषेक अग्रवाल एवं आनंद मिश्रा के आवास पर जांच पड़ताल कर रही आयकर विभाग की टीम ने दोनों निदेशकों के मोबाइल फोन फिलहाल बंद करवा रखे हैं।

मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट्स स्थित दफ्तर पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।

गोरखपुर के अलावा राजधानी लखनऊ स्थित आवास समेत कई जनपदों में ऑर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर जांच पड़ताल का काम चल रहा है।

रियल स्टेट कारोबार से जुड़े आर्बिट ग्रुप पर आयकर विभाग के छापे से अन्य रियल एस्टेट कारोबारी में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News