नगरपरिषद की निष्क्रियता- CCTV कैमरे नहीं लगने से चोरों का..
दुकानदारों को अपनी सुरक्षा के लिए खुद से सुरक्षा उपाय करने पड़ रहे हैं।
उमरिया। नौरोज़ाबाद नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिक परेशान है,सुरक्षा के अभाव में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने नगरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। नगर परिषद की निष्क्रियता और शहर में CCTV कैमरों की अनुपस्थिति के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
नागरिकों का कहना है कि अगर CCTV कैमरे लगाए गए होते,तो चोरियों की घटनाओं में इतनी वृद्धि नहीं होती। अपराध की बढ़ती घटनाएँ: पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में 40% की बढ़ोतरी देखी गई है। स्थानीय पुलिस स्टेशन में आई शिकायतों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
नगर परिषद की उदासीनता: नागरिकों का आरोप है कि नगर परिषद ने शहर में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक CCTV कैमरों की स्थापना को अनदेखा किया है। कई महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे बाज़ार,रिहायशी इलाके और प्रमुख सड़कों पर कैमरों की कमी है। आर्थिक हानि: बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारियों और निवासियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। दुकानदारों को अपनी सुरक्षा के लिए खुद से सुरक्षा उपाय करने पड़ रहे हैं।
महिलाएं और बच्चे अकेले बाहर जाने से कतरा रहे हैं। कई बार स्थानीय निवासी तथा पुलिस ने नगर परिषद को CCTV कैमरे लगाने के लिए कहा, लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। अगर CCTV कैमरे होते, तो अपराधियों की पहचान करना आसान होता।
निगरानी के अभाव में हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। CCTV कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी लाई जा सकती है।"नगर परिषद की प्रतिक्रिया:इस मुद्दे पर नगर परिषद के अध्यक्ष से टेंडर प्रक्रिया के होने के 1 साल बाद तक टेंडर ओपन नहीं किया गया है। अब देखना यह है कि नगर परिषद कब तक अपने वादों को पूरा कर शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिला पाती है।
रिपोर्ट चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश