यूपी में खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर - सिपाही ने तोड़ा दम
बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर इलाके के गांव दरबर का रहने वाला था तथा साल 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था।
फर्रुखाबाद। मिट्टी खनन से रोकने पर खनन माफिया ने यूपी पुलिस के सिपाही पर ट्रैक्टर ही चढ़ा दिया जिस कारण सिपाही की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गौरतलब है कि फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना इलाके की बबना चौकी क्षेत्र के गांव चंदन नगला में अवैध खनन की सूचना सिपाही रोहित कुमार को मिली। इस सूचना पर सिपाही रोहित कुमार अपने साथी चमन के साथ मौके पर पहुंचा। बताया जाता है कि जब रोहित कुमार ने मिट्टी भरकर आ रहे ट्रैक्टर को रुकवाने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने सिपाही रोहित कुमार पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
इस घटना में सिपाही रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी सिपाही ने थाना नवाबगंज पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि आज सुबह रोहित कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिपाही रोहित कुमार की दुखद मौत के बाद फर्रुखाबाद के एसपी विकास कुमार और सभी बड़े अफसर अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक सिपाही बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर इलाके के गांव दरबर का रहने वाला था तथा साल 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। सिपाही रोहित कुमार की मौत के बाद उसके परिजनों में शोक व्याप्त है।