बारिश में AC डिब्बे में भी जमकर बरसा पानी- भीगे पैसेंजर- वीडियो वायरल
बाहर हो रही मूसलाधार बारिश का पानी एसी से होते हुए भीतर बैठे यात्रियों पर टपकने लगा।
मुंबई। यात्रियों को बैठाकर ट्रैक पर फर्राटा भर रही अवंतिका एक्सप्रेस के एसी कोच के भीतर बैठे यात्रियों को भी बरसात के पानी में भीगने का अवसर मिला। बाहर हो रही मूसलाधार बारिश का पानी एसी से होते हुए भीतर बैठे यात्रियों पर टपकने लगा। इससे परेशान हुए यात्रियों ने कहा है कि जब ऐसी डब्बे का यह हाल है तो जनरल बोगियों में यात्रा करने वाले लोगों की क्या हालत होती होगी।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुंबई इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जिस समय अवंतिका एक्सप्रेस शनिवार को ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही थी उसी दौरान मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।
बारिश के पानी ने डिब्बे के ऊपर से भीतर का रास्ता तलाशा और एसी के माध्यम से होते हुए भीतर बैठे यात्रियों के ऊपर टपकने लगा। भारी मात्रा में टपके इस पानी में नीचे बैठे यात्री इस कदर भी गए कि उन्हें ऐसा एहसास हुआ जैसे वह बारिश के पानी में भीगे हो। कोच के एयर कंडीशनर वेंट से पानी की धारा बहने से अंदर भी पानी भर गया। हालांकि मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एक रेलवे कर्मचारी को डिब्बे में फर्श पर भरे पानी को साफ करते हुए देखा गया है।