दिल्ली में शुरुआती रुझान में भाजपा को बहुमत - केजरीवाल निकले आगे
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी अपनी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही है।;
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की आज मतगणना के शुरूआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की तरफ जाती दिखाई पड़ रही है वहीं कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बेहतर कर रही है ।
गौरतलाप है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था। आज 70 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है । चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार 62 विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में जहां भारतीय जनता पार्टी ने 38 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है वही आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल सुबह से भारतीय जनता पार्टी की प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे थे लेकिन समाचार लिखे जाने तक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार प्रवेश वर्मा पर 254 वोटो की लीड बना ली है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी अपनी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही है।