कफ सिरप से मौत मामले में भारत ने डब्लूएचओ को सुनाई खरी खरी
अफ्रीकी देश गांबिया में अक्टूबर माह के दौरान हुई 66 बच्चों की मौत के लिए भारत में बने कफ सिरप को दोषी ठहराया गया था।
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अफ्रीकी देश गांबिया में अक्टूबर माह के दौरान हुई 66 बच्चों की मौत के लिए भारत में बने कफ सिरप को दोषी ठहराया गया था। अब इस मामले में की गई जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारत ने डब्ल्यूएचओ को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि उसकी ओर से बच्चों की मौतों के लिए भारतीय कफ सिरप को जिम्मेदार ठहराने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया था।
दरअसल इसी साल के अक्टूबर महीने में अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों की मौत हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बने कप सीरप को इन बच्चों की मौत का कारण बताया था। अब इस मामले की गई जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है और भारत ने इन कप सीरप को पूरी तरह से सही माना है। भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर हमला बोलते हुए कहा है कि ड्रग रेगुलेटर डीजीसीए यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल इंडिया की रिपोर्ट में इन कफ सिरप को स्टैंडर्ड क्वालिटी का होना बताया गया है। इतना ही नहीं डीजीसीआई ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गांबिया में हुई बच्चों की मौत का कफ सिरप से लिंक जोड़ दिया था, जो जल्दबाजी में सुनाया गया फैसला था। जबकि दोनों के बीच इस बात का कोई भी कनेक्शन नहीं था।