3 दिवसीय शिविर में छात्रों ने ग्रामीणों को बताया मतदान का महत्व
शिविर के प्रथम दिन सभी छात्र-छात्राएं प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 कूकड़ा में एकत्रित हुए।
मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के b.ed के छात्रों ने तीन दिवसीय सामुदायिक जागरूकता शिविर के अंतर्गत गांव कोकड़ा में ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया और बताया कि वह किस प्रकार अपने वोट के माध्यम से एक अच्छी सरकार बना सकते हैं।
सोमवार को श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के बी.एड पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में तीन दिवसीय सामुदायिक जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम कूकड़ा, मुजफ्फरनगर में किया गया। शिविर के प्रथम दिन सभी छात्र-छात्राएं प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 कूकड़ा में एकत्रित हुए। तत्पश्चात उन्हें 10-10 की संख्या में समूहों में बांटा गया।
शिविर के प्रथम दिन सभी छात्र-छात्राओं के समूहों ने गांव की बस्ती में घर-घर जाकर के मतदाता जागरूकता के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया तथा उन्हें मतदान का महत्व समझाया कि कैसे मतदाता अपने मत का प्रयोग करके एक अच्छी सरकार बना सकते हैं। हम एक अच्छे और शिक्षित प्रतिनिधि को चुन सकते हैं जो हमारे क्षेत्र का विकास करें। शिविर के द्वितीय दिन सभी छात्र-छात्राओं ने गांव में जाकर जल संरक्षण के विषय में ग्राम वासियों को समझाया कि जल है तो कल है, जल के बिना जीवन संभव नहीं है, जल हमारी मूलभूत आवश्यकता है।
शिविर के तीसरे दिन सभी छात्र-छात्राओं ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने ग्रामवासियों को जागरूक करने का काम किया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं जागरूकता अभियान से संबंधित स्लोगन लिखकर लाए थे, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने ग्रामवासियो को जागरूक किया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल, ग्राम कुकड़ा के सभासद प्रशांत गौतम, शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता संदीप राठी उपस्थित रहे।