भाई को बचाने में बड़े को भी लगा करंट दोनों बच्चों की मौत परिजनों में..
एक साथ दो भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।
मेरठ। बिजली के करंट की चपेट में आए छोटे भाई को बचाने की कोशिशों में लगे बड़े भाई को भी बिजली के करंट ने जोरदार झटका दे दिया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। एक साथ दो भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार को जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में रहने वाले किसान हसन पुत्र अब्दुल का तीसरे नंबर का बेटा 9 वर्षीय शियान छत पर लगे पंखे का तार बोर्ड में लगा रहा था। उसी समय घर में जमीन पर उसका छोटा भाई 5 वर्षीय मोईन खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक मोईन ने पंखे का तार पकड़ लिया।
उधर बड़े भाई ने बिजली का तार बोर्ड में लगाकर स्विच ऑन कर दिया, जैसे ही बिजली के तार में करंट दौड़ा वैसे ही उसने मोइन को जोरदार झटका दिया। जिससे वह तार से चिपक गया और जोर से चिल्लाया। छोटे भाई को करंट से चिल्लाता हुआ देखकर नीचे आया शियान छोटे भाई को बचाने लगा और उसने माईन के हाथ से तार छुड़ा लिया, लेकिन इस दौरान उसे भी करंट लग गया। जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस समय करंट लगने की यह घटना हुई उस समय परिवार के बाकी सदस्य घर के दूसरे कमरों के भीतर थे। इसलिए उन्हें हादसा होने का पता नहीं चला। बाद में बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर बाहर आए घरवाले जब मौके पर पहुंचे तो दोनों बच्चे बिजली के तार से चिपके हुए चीख रहे थे। जब तक परिजन कुछ माजरा समझकर बच्चों को बचाते उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी।