दबिश देने गई पुलिस के आगे दो पक्षों में चले लात घूंसे- मची अफरा तफरी
गाजियाबाद से चलकर हापुड़ पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी और उनके परिजनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।;
हापुड। दबिश देने के लिए गाजियाबाद से चलकर हापुड़ पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी और उनके परिजनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान जमकर आपस में लात और घूंसे चले, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की सवेरे जनपद गाजियाबाद के विजयनगर थाना पुलिस मारपीट के एक मामले में नगर कोतवाली थानाक्षेत्र के रामपुर रोड निवासी शादाब की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के लिए शहर में पहुंची थी। 20 फरवरी को मेरठ के सिवालखास के रहने वाले दानिश ने शादाब के खिलाफ विजयनगर थाने में तहरीर देकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वसीम उर्फ खली के साथ आरोपी शादाब और उसके परिजनों की कहासुनी हो गई। आरोप था कि वसीम उर्फ खली ने ही पुलिस के हाथों शादाब को पकड़वाया है। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों में लात घूंसे चलते देखकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया। मारपीट होने पर पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। कोतवाली पुलिस वसीम को लेकर थाने पहुंच गई और गाजियाबाद पुलिस ने शादाब समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा सभी को अपने साथ लेकर चली गई।