बहराइच हिंसा में BJP विधायक ने BJP नगर अध्यक्ष पर लगाया उपद्रव का आरोप

नगर अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद बहराइच की सियासत में हलचल है।;

Update: 2024-10-21 13:55 GMT

लखनऊ। बहराइच के महाराजगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के नगर अध्यक्ष सहित सात लोगों पर उपद्रव करने व हत्या के प्रयास का का मुकदमा दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि मूर्ति विसर्जन यात्रा को लेकर बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बे में धार्मिक झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने के बाद हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से हत्या हो गई थी। इस मामले में रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने अब्दुल हमीद तथा उसके परिजनों पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था शव के पोस्टमार्टम के बाद जब स्थानीय नागरिक रामगोपाल मिश्रा की शव यात्रा निकाल रहे थे।

शव यात्रा निकाल रहे लोगों ने मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठानों पर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था। बहराइच जिले की महसी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुरेश्वर सिंह ने महसी कोतवाली में भाजपा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह, कुशवेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ला, शुभम मिश्रा सहित सात लोगों के खिलाफ उपद्रव करने तथा हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है । दर्ज एफआईआर में विधायक ने आरोप लगाया है कि जब रामगोपाल मिश्रा की शव यात्रा लेकर भीड़ बहराइच मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर उसका शव रखकर प्रदर्शन कर रही थी तब वह अपने गनर तथा अन्य सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे थे।

विधायक का कहना है कि इसके बाद वो डीएम से मिलने के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे तथा जब वह वापस लौट रहे थे तब जहां रामगोपाल का शव रखा था वहां भाजपा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव तथा उसके साथियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। विधायक का यह भी आरोप है कि उस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग भी की जिस कारण उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। विधायक का आरोप है कि इस घटना में उनका बेटा अखंड प्रताप सिंह बाल बाल बच गया है। भाजपा विधायक द्वारा भाजपा के नगर अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद बहराइच की सियासत में हलचल है।

Tags:    

Similar News