जगन्नाथ मंदिर में अवैध एंट्री- पकड़े गए 9 बांग्लादेशी- गैर हिंदू....

एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने बताया है कि हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी पर्यटकों के पासपोर्ट की जांच की जा रही है।

Update: 2024-03-04 05:36 GMT

नई दिल्ली। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में अनधिकृत रूप से घुसे नौ बांग्लादेसियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी पर्यटकों के गैर हिंदू पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सोमवार को उड़ीसा के पुरी के एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने बताया है कि पुलिस को विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया था कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में कुछ बांग्लादेशी अवैध तरीके से प्रवेश कर गए हैं। विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस की एक टीम जगन्नाथ मंदिर में पहुंची और वहां पर मिले नौ बांग्लादेशी पर्यटकों को हिरासत में ले लिया। एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा का कहना है कि जगन्नाथ मंदिर के नियमों के अनुसार केवल हिंदुओं को ही मंदिर के भीतर जाने की अनुमति है।Full View

पुलिस का कहना है कि 9 में से चार बंगलादेशी जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करते हुए भीतर गए थे। अगर वह गैर हिंदू होना पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने बताया है कि हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी पर्यटकों के पासपोर्ट की जांच की जा रही है। अभी तक एक बांग्लादेशी के हिंदू होने की जानकारी मिली है। जबकि अन्य लोगों के पासपोर्ट की जांच का सिलसिला चल रहा है।

Tags:    

Similar News