2000 रुपये का अगर है पास नोट तो आज है आखिरी दिन ..
2000 रुपये के नोटों को वापस लाने और बदलने की आज आखिरी तारीख है, कल से 2000 रुपये की नोट की कीमत जीरो हो जाएगी।
नई दिल्ली। 2000 रुपये के नोटों को वापस लाने और बदलने की आज आखिरी तारीख है। कल से 2000 रुपये की नोट की कीमत जीरो हो जाएगी।
गौरतलब है कि आरबीआई ने 2000 रुपये का नोट बंद करने का ऐलान करते हुए 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए अंतिम तिथि घोषित की थी। आरबीआई के इस फैसले के बाद 2000 रुपये के नोट को लेकर आम लोगों में बेचैनी थी तथा सभी ने लगभग अपने नोटों को या तो बैंकों में जमा कर दिया था या विकल्प के तौर पर दिए गए अन्य स्थानों पर खर्च कर लिए थे।
आज आरबीआई द्वारा दिए गए 2000 रुपये के नोट के बंद होने की अंतिम तिथि है इसलिए जिनके पास 2000 रुपये का नोट है वह उन्हें आज बैंक में जमा कर सकते हैं नहीं तो कल से 2000 रुपये के नोट की कोई वैल्यू नहीं होगी। वह केवल एक कागज का टुकड़ा रह जाएगा। 1 सितंबर को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर नया अपडेट दिया था। आरबीआई के मुताबिक 31 अगस्त 2023 तक 2000 रुपये के 3.32 लाख करोड रुपए बैंकों में वापस आए हैं जोकि 93% के लगभग आंके गए हैं।