जा रहे हैं हरिद्वार तो रहे सावधान- भूस्खलन बरपा रहा कहर- बारिश से..

22 अगस्त से 23 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना को लेकर जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के चलते हरिद्वार में सोच समझ कर ही जाए।

Update: 2023-08-22 06:10 GMT

हरिद्वार। जगह- जगह हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन लोगों पर अपना कहर बरपा रहा है। तीर्थ नगरी हरिद्वार में भारी बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच 22 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना को लेकर जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के चलते हरिद्वार में सोच समझ कर जाना ही बेहतर होगा।

मंगलवार को हरिद्वार में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है। टिहरी के चंबा में हुए भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

चंबा में अचानक हुए भूस्खलन के मलबे में सड़क किनारे खड़ी एक कार दब गई थी, जिसके भीतर 4 महीने का बच्चा उसकी मां और बुआ बैठे हुए थे। रेस्क्यू करने में तकरीबन 6 घंटे का समय लग गया। पहाड़ से गिरे मलबे को हटाकर दिखाई दी कार को कटर की सहायता से काटकर उसमें फंसे मां बेटे समेत तीन लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन इनकी मौत हुई मिली। शाम के समय मलबे से दो अन्य लोगों के शव निकाले गए हैं।

हरिद्वार में मंगलवार की सवेरे से हो रही तेज बारिश ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। इस दौरान जाम लगने से हालात और अधिक भयावह हो गए हैं। स्कूली बच्चे, अभिभावक और कर्मचारी सवेरे के समय बारिश में भीगते हुए अपने स्कूल एवं दफ्तर तक पहुंचे। हरिद्वार में देर रात से ही हो रही बारिश ने बाजारों में पानी ही पानी कर दिया है।

Tags:    

Similar News