नहीं हुआ भुगतान तो बंद किया कूड़ा उठाने का काम- लगे गंदगी के अंबार

कंपनी ने जब भुगतान नहीं मिलने पर कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया तो धर्म नगरी जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार से बजबजा उठी।

Update: 2023-01-24 11:39 GMT

हरिद्वार। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने जब भुगतान नहीं मिलने पर कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया तो धर्म नगरी जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार से बजबजा उठी। तीर्थ नगरी में आए यात्री अब अपनी नाक पर रुमाल रखकर निकलने को मजबूर हो रहे हैं।

मंगलवार को हरिद्वार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया है। नगर निगम क्षेत्र के सभी साठ वालों में कूड़ा नहीं उठाने से शहर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लग गए हैं।

कूड़ा उठाकर उसे ठिकाने लगाने का काम संभालने वाली कंपनी कासा ग्रीन और केएल मदान का कहना है कि नगर निगम द्वारा 4 महीने से कंपनी को भुगतान नहीं किया गया है। करोड़ों रुपए का भुगतान नगर निगम के पास अटकने से दोनों कंपनी के तकरीबन 250 कर्मचारियों के सामने वेतन के अभाव में रोजी-रोटी के लाले पड़ गए थे। जबकि कूड़ा वाहनों का किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है,जिससे मजबूर होकर कंपनी को कूड़ा उठाने का काम बंद करना पड़ा है। कूड़ा नहीं उठने से अब धर्म नगरी में आए तीर्थ यात्रियों को अपनी नाक पर रुमाल रखकर निकलना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News