बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा तो उसके घर जाकर धरने पर बैठ गई महिला

भारत की शादियों में अजीबोगरीब किस्से सामने आते रहते हैं

Update: 2021-11-24 17:17 GMT

नई दिल्ली। भारत की शादियों में अजीबोगरीब किस्से सामने आते रहते हैं। कभी तो शादी में किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है तो कभी कुछ और आकर्षण बन जात है। लेकिन शादी को लेकर एक मामला ऐसा सामने आया है, महिला के घर बारात ने पहुंचने पर वह दूल्हे के घर जाकर ही धरने पर बैठ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के बरहमपुर के युवक और युवती ने बीती 7 सितंबर 2020 को कोर्ट के माध्यम से शादी की थी। इसके बाद में दोनों का शादी हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कराने का निर्णय लिया गया। दोनों की शादी की तारीख भी तय कर दी गई लेकिन दूल्हे को बारात लेकर जानी थी, दूल्हा बारात लेकर नहीं गया। इसके बाद में दुल्हन ने दूल्हे को कई फोन किये लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रीति-रिवाज से शादी करने की बात पर सहमति बनी थी और 22 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी। लेकिन ठीक उसी दिन लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे। इसके बाद बारात ना लाने से दुल्हन नाराज हो गई और वह अपने परिवार को लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई। लड़की अपने परिवार के साथ दूल्हे के घर धरने पर बैठ गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। दुल्हन ने सुसरालवालों पर आरोप लगाते हुएक कहा कि वह उसे परेशान रखते हैं। उसने कहा कि शुरूआत में तो लड़के ने लड़की का साथ दिया लेकिन काफी दिनों बाद से अपने परिवार वालो के कहने पर चलने लगा। बताया जा रहा है कि दुल्हन ने युवक और उसके परिवारवालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और वह सब उनके घर पर ही धरने पर बैठ गये। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।



Tags:    

Similar News