मरीज के नाम में है अगर राम तो डॉक्टरों का उससे फीस नहीं लेने का ऐलान

गोरखपुर के डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि राम के नाम वाले मरीजों से ओपीडी में फीस नहीं ली जाएगी।

Update: 2024-01-17 08:36 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से गोरखपुर के डॉक्टरों ने भी खुद को जोड़ लिया है। राममय होते जा रहे गोरखपुर के डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि राम के नाम वाले मरीजों से ओपीडी में फीस नहीं ली जाएगी।

बुधवार को गोरखपुर के डॉक्टरों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह अपने यहां आने वाले राम के नाम वाले मरीज से ओपीडी में कोई फीस नहीं लेंगे। इसके अलावा आगामी 22 जनवरी को जिस दिन भगवान राम की प्रतिमा की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन होने वाले ऑपरेशन भी चिकित्सकों द्वारा मुफ्त में किए जाएंगे।

बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े महानगर के सात अस्पतालों की ओर से की गई पहल के अंतर्गत आईएमए के सचिव एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, ऐसे में जिन मरीजों के नाम में राम लिखा होगा उनसे ओपीडी में परामर्श शुल्क नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे मरीजों की जांच और ऑपरेशन में भी हॉस्पिटलों द्वारा विशेष छूट दी जाएगी।

आई एम ए के सचिव एवं अंश ऑर्थोपेडिक सेंटर के संचालक डॉक्टर अमित मिश्रा ने मुफ्त ओपीडी के इस अभियान की शुरुआत बीते दिन करते हुए आज इसके लिए बाकायदा नोटिस भी निकाल दिया है। उन्होंने बताया है कि मरीज के नाम की तस्दीक उनके आधार कार्ड के माध्यम से ही की जाएगी। उनके इस अभियान में अब महानगर के कई अन्य अस्पताल भी शामिल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News