रास्ते में IED बिछाकर ब्लास्ट- एक जवान घायल

इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी बम ब्लास्ट हो गया।

Update: 2024-11-24 09:07 GMT

सुकमा। रायगुडम से तुमलपाड़ जाने वाले रास्ते पर बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ है। जख्मी हुए जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को नक्सल प्रभावित सुकमा जनपद में एक बार फिर से आईईडी ब्लॉस्ट की करतूत अंजाम दी गई है। सर्च ऑपरेशन पर निकला डीआरजी का एक जवान की इस आईईडी ब्लॉस्ट की चपेट में आकर जख्मी हो गया है। घायल हुए जवान को उपचार के लिए सुकमा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया है कि बीते दिनों सुकमा जनपद के चिंतलन थाना क्षेत्र के रानीगुडा में नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया है।

इसी कैंप से डीआरजी की एक टीम रविवार को एरिया डोमिनेशन के लिए आसपास के इलाके में निकली हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी बम ब्लास्ट हो गया।Full View

Tags:    

Similar News