गुजारा भत्ते के रूप में पति ने थमाए 29 हजार के सिक्के- पुलिस को..

पति ने पत्नी को गुजारे भत्ते की राशि नहीं दी तो कोतवाली में बंद पति के परिवार ने बैग में 29000 के सिक्के पीड़िता को दिए।

Update: 2023-07-22 10:31 GMT

नई दिल्ली। परिवार अदालत की ओर से दिए गए गुजारे भत्ते के आदेश के बाद जब पति द्वारा पत्नी को गुजारे भत्ते की राशि नहीं दी गई तो कोतवाली में लाकर बंद किए गए पति के परिवार वालों ने दो बैग में भरे 29000 के सिक्के पीड़िता को थमा दिए। जिन्हें गिनने में पुलिस के पसीने छूट गए और गिनते गिनते परेशान हुई पुलिस पसीना पोछने में लगी रही।


दरअसल मध्य प्रदेश की परिवार अदालत द्वारा बलदेव अग्रवाल और उसकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद के सिलसिले में बलदेव अग्रवाल को 30,000 रुपये की राशि गुजारे भत्ते के तौर पर देने का आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक जब पति ने गुजारे भत्ते की राशि नहीं भेजी तो न्यायालय पहुंची पत्नी की शिकायत पर परिवार अदालत ने बलदेव के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। वारंट की तामील कराने के लिए पहुुुंची पुलिस बलदेव अग्रवाल को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची और उसे लॉकअप में बंद कर दिया। पुलिस ने बलदेव के सामने शर्त रखी की यदि वह महिला को मिलने वाली राशि जमा करा देता है तो उसे थाने से छोड़ा जा सकता है।


परंतु मिठाई कारोबारी बलदेव अग्रवाल ने कहा कि वह इस समय इतने सारे पैसे उपलब्ध कराने में असमर्थ है, इसलिए उसे एक दिन का समय दिया जाए तो वह पैसों का इंतजाम कर लेगा। लेकिन पुलिस ने जब बलदेव से तत्काल पैसे जमा कराने की बात कही तो बलदेव ने पैसे दिये बगैर अपना पीछा छूटते नही देखकर अपने घर फोन करके सिक्कों से भरे दो बैग थाने में मंगवा लिए। बैग में भरे 29600 रूपये के सिक्के जब बाहर निकाले गए तो पुलिसकर्मी दो बैग भरी रेजगारी को गिनते गिनते इस कदर परेशान हो गए कि उनके शरीर से पसीना निकलकर कपड़ों में समाने लगा। अब थाने के भीतर 26 हजार 600 रूपये के सिक्कों की गिनती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News