हुर्रे आ गई मौज-वैट कटौती से इतने कम हो गये सीएनजी पीएनजी के दाम

हालात ऐसे हो चुके हैं कि कई स्थानों पर सीएनजी के दाम पेट्रोल से भी ऊपर पहुंच चुके हैं।

Update: 2022-10-17 11:47 GMT

नई दिल्ली। पर्यावरण के अनुकुल आधुनिक जमाने का वाहन ईंधन मानी जा रही सीएनजी एवं पीएनजी के रोजाना बढ़ते दामों से परेशान लोगों को बैक डोर के जरिए विधानसभा चुनाव की वजह से राहत देने की कोशिश की गई है। सरकार की ओर से पीएनजी एवं सीएनजी की वैट दरों में कटौती का ऐलान किया गया है। दोनों गैस पर वैट दरों में 10 फ़ीसदी की कटौती की गई है। सोमवार को गुजरात सरकार की ओर से राज्य में बेची जाने वाली सीएनजी एवं पीएनजी गैस की वैट दरों में कटौती करने का ऐलान किया गया है। वाहनों में पर्यावरण के अनुकूल माने जा रहे सीएनजी तथा रसोई गैस के तौर पर इस्तेमाल की जा रही पीएनजी की वैट दरों में 10 फ़ीसदी की कटौती की गई है।

सरकार की ओर से वेट दरों में कटौती किए जाने से अब कंजूमरर्स को सीएनजी की खरीदारी पर प्रति किलो 6 रूपये से लेकर 7 रूपये तक कम चुकाने होंगे। इसी तरह रसोई गैस के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली पीएनजी को लेकर भी 5 रूपये से 6 रूपये तक कम भुगतान करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से यह फैसला विधानसभा चुनाव की मजबूरी के चलते लिया गया है। चुनाव की मजबूरी सरकार को वैट दरों में कमी करने को बाध्य हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से सीएनजी और पीएनजी के दाम दिनोंदिन बढ़ाए जा रहे हैं। हालात ऐसे हो चुके हैं कि कई स्थानों पर सीएनजी के दाम पेट्रोल से भी ऊपर पहुंच चुके हैं। जिसके चलते लोगों का सफर महंगा हो रहा है और उनकी जेब भी हल्की हो रही है।

Tags:    

Similar News