हुर्रे- डिप्टी CM और पत्नी को कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में मिली क्लीन चिट

डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार एवं उनकी पत्नी सुमित्रा पवार को क्लीन चिट देते हुए मामले को बंद कर दिया है।

Update: 2024-04-24 06:14 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव बैंक में होना बताए जा रहे 25000 करोड रुपए के घोटाले में फंसे राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं उनकी पत्नी को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अपनी ओर से क्लीन चिट दे दी है।

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में कथित रूप से होना बताए जा रहे 25000 करोड रुपए के घोटाले में महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार एवं उनकी पत्नी सुमित्रा पवार को क्लीन चिट देते हुए मामले को बंद कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 1 मार्च दिन शुक्रवार को महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में खाते 25000 करोड रुपए के घोटाले से संबंधित एक मामले को बंद करने की सिफारिश की थी।

इस मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार और उनकी पत्नी सुमित्रा पवार समेत सत्तर से भी ज्यादा आरोपी थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक अपने चाचा शरद पवार से अलग होने के बाद जुलाई 2023 में अजीत पवार महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के रूप में शिवसेना बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे।

अजीत पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करने से पहले तक राज्य में 25000 करोड रुपए के घोटाले का यह मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ था। राजनीति के जानकार लोग अजीत पवार और उनकी पत्नी समेत इस मामले में फंसे 70 से भी अधिक लोगों के जेल जाने की आशंकाएं जता रहे थे।

Tags:    

Similar News