28 अक्टूबर को बंद रहेंगे सैकड़ों स्कूल कॉलेज- परीक्षा भी नहीं होगी

ऐसे स्कूल कॉलेज जिनमें पीईटी- 2023 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है उनमें अवकाश रहेगा।;

Update: 2023-10-12 08:50 GMT

लखनऊ। आगामी 28 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के चलते सूबे के 35 जनपदों के सैकड़ो स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे। जिन स्कूलों एवं कॉलेजों में पीईटी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उनमें अवकाश रहेगा। इस दौरान इन स्कूल कॉलेज में कोई परीक्षा भी आयोजित नहीं हो पाएगी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी- 2023 के आयोजन के चलते राज्य के 35 जनपदों में सैकड़ो स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ऐसे स्कूल कॉलेज जिनमें पीईटी- 2023 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है उनमें अवकाश रहेगा।


शासन ने पीईटी- 2023 परीक्षा आयोजन को लेकर सभी विश्वविद्यालयों, संस्थाओं एवं स्कूलों से 28 एवं 29 अक्टूबर को कोई परीक्षा आयोजित नहीं करने के लिए भी कहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 35 जनपदों में 28 एवं 29 अक्टूबर को प्रत्येक दिन दो-दो शिफ्टों में किया जा रहा है।इसी के चलते परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का शासन ने निर्देश दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News