शादी समारोह में खीर के स्वाद ने सैकड़ों लोग पहुंचा दिए हॉस्पिटल
जिसके चलते 100 से भी ज्यादा लोगों को सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्नाव। शादी समारोह में आने वाले लोगों को परोसकर दी गई खीर के खाने से घराती और बाराती बीमार पड़ गए। जिसके चलते 100 से भी ज्यादा लोगों को सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जनपद के सफीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले अबरार के घर सोमवार को शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों एवं बारातियों के लिए खाने में खीर भी बनवाई गई थी।
बताया जा रहा है कि जैसे ही लोगों ने खीर का सेवन किया तो स्वादिष्ट लगी खीर खाने के थोड़ी देर बाद ही खीर खाने वाले लोग एक-एक करके बीमार होने लगे।
ज्यादातर लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर शादी समारोह में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। तबीयत खराब होने के बाद 100 से भी ज्यादा लोगों को आसपास के सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा किए गए इलाज के बाद ज्यादातर लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि कुछ लोगों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।