खत्म हुई मानवता- घायल पड़े सिपाही की पिस्टल लूटकर भागे बाईक सवार

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के नजदीक देर रात हुए हादसे में सिपाही घायल हो गया था।;

Update: 2025-01-31 11:00 GMT

मेरठ। मानवता को पूरी तरह से तार तार करते हुए बाइक सवार दो युवक सड़क पर घायल पड़े सिपाही को हॉस्पिटल भिजवाने के बजाय उसकी पिस्टल को लूट कर फरार हो गए। एसपी देहात और दो थानों की पुलिस अब पिस्टल लूट कर फरार हुए युवकों की तलाश में जुटी है।

जनपद मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के नजदीक देर रात हुए हादसे में सिपाही घायल हो गया था। लहूलुहान हुआ सिपाही सड़क पर पड़ा हुआ था।

इसी दौरान वहां पर पहुंचे बाइक सवार दो युवक सड़क पर घायल पड़े सिपाही को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय उसकी पिस्टल को लूट कर वहां से भाग निकले।

बाद में राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बुरी तरह से लहू लुहान हुए पड़े सिपाही को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

शुक्रवार को एसपी देहात समेत दो थानों की पुलिस घायल हुए सिपाही की पिस्टल लूटकर फरार हुए युवकों की तलाश में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News