खनिज भवन में लगी भीषण आग- दमकल की गाड़ियां मौके पर

प्रमुख सचिव खनन अनिल कुमार पुलिस और फायर कर्मियों के माध्यम से आग पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

Update: 2024-04-09 10:16 GMT

लखनऊ। राजधानी के खनिज भवन में लगी आग के विकराल रूप धारण कर लेने की वजह से आसपास के दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है। फायरकर्मी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में हुए एक बड़े हादसे में गोखले मार्ग पर स्थित खनिज भवन के भीतर आग लग गई है। खनिज भवन के मुख्यालय में लगे एसी में हुए शार्ट सर्किट की वजह से होना बताए जा रहे इस अग्निकांड ने आसमान को धुएं और काले बादलों से ढक कर रख दिया है।

मौके पर पहुंचे प्रमुख सचिव खनन अनिल कुमार पुलिस और फायर कर्मियों के माध्यम से आग पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। जानकारी मिल रही है कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने के प्रयासों में लगी हुई है, लेकिन हवा की वजह से आग जल्दी में काबू नहीं आ रही है।

Tags:    

Similar News