महाकुंभ में बसंत पंचमी पर भारी भीड़- हेलीकॉप्टर से निगरानी
सवेरे 10:00 बजे तक 72 लाख 36 हजार श्रद्धालुओं द्वारा त्रिवेणी में स्नान करने का अनुमान लगाया गया है।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के 21वें दिन बसंत पंचमी के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक सबेरे 10:00 बजे तक 72 लाख 36 हजार श्रद्धालु त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। भीड़ और सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से करने के साथ शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है।
रविवार को महाकुंभ- 2025 के 21वें दिन कुंभ नगरी एवं स्नान घाट हर हर महादेव एवं हर हर गंगे के जयकारों से गूंज रहे हैं। सवेरे 10:00 बजे तक 72 लाख 36 हजार श्रद्धालुओं द्वारा त्रिवेणी में स्नान करने का अनुमान लगाया गया है।
बसंत पंचमी के स्नान को देखते हुए कुंभ मेला प्रशासन द्वारा 2 फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक के लिए प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को अब अपनी गाड़ियां शहर के बाहर बने पार्किंग में ही खड़ी करनी होगी।
पिछले स्नान से सबक लेने वाले प्रशासन द्वारा छोटे और बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था करते हुए रेलवे स्टेशनों पर भी वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिसके चलते एक साइड से श्रद्धालुओं के आने तथा दूसरी साइड से निकलने का प्लान जारी किया गया है।