होटल मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या- सिर छाती को बनाया निशाना

पुलिस दिनदहाड़े अंजाम दी गई हत्या की घटना की जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2023-06-18 10:06 GMT

फतेहाबाद। बाइक एवं कार में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने होटल मालिक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। सिर और छाती को निशाना बनाते हुए चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियों से होटल मालिक की मौके पर ही मौत हो गई है। बदमाशों के फरार होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के में जुट गई है। रविवार को फतेहाबाद जनपद के टोहाना थाना शहर के गांव भीमेवाला में होटल का संचालन करने वाले गांव दूल्हेरा जिला जींद निवासी बलवान सिंह टोहाना के होटल पर सवेरे के समय बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे और उन्होंने बलवान से होटल में शराब नहीं बेचने की बात कही।


युवकों की बात के जवाब में बलवान ने कहा कि वह शराब बेचेगा, तुम्हें मेरे शराब बेचने से क्या दिक्कत है। थोड़ी कहासुनी करने के बाद दोनों युवक वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद ही बलवान को खुद के ऊपर हमला होने का अंदेशा लगने लगा, जिसके चलते उसने होटल पर काम कर रहे कर्मचारियों को गंडासी और लटठ उठाने की बात कहते हुए उन्हें होटल के बाहर तैनात कर दिया।

थोड़ी देर बाद बाइक एवं कार में सवार होकर आए लगभग 8 बदमाशों ने अपने वाहन बाईपास पर ही रोक दिए और पैदल चलकर होटल पर पहुंचे बदमाशों ने बलवान को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। सिर और छाती में गोलियां लगने से बलवान की मौके पर ही मौत हो गई। होटल पर काम करने वाले कर्मचारी के मुताबिक हमलावरों में तीन चार लोग गांव भीमेवाला के ही रहने वाले हैं जबकि 2 लोग अन्य गांव के हैं। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दिनदहाड़े अंजाम दी गई हत्या की घटना की जांच में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News