भयंकर हादसा- जागरण से लौट रहे एक ही गांव के 6 लोगों की मौत
हादसे का जिम्मेदार ड्राइवर अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।;
श्री गंगानगर। जागरण में भजनों एवं धार्मिक गीतों का आनंद लेने के बाद घर लौट रहे लोगों की दो बाईकों में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बाकी बचे तीन लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया है। बाइक सवार आपस में परिचित और जागरण में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।
श्री गंगानगर के विजयनगर में हुए भयंकर सड़क हादसे में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के पल्लू के रहने वाले 20 वर्षीय ताराचंद, सूरतगढ़ गांव के रहने वाला 24 वर्षीय मनीष उर्फ रमेश, बख्तावर पुर निवासी 20 वर्षीय सुनील कुमार, जोहिला वाली निवासी 20 वर्षीय राहुल, राजियासर थाना क्षेत्र के गांव दो सोम का रहने वाला 19 वर्षीय शुभकरण एवं 20 वर्षीय बलराम अलग-अलग दो बाईकों पर सवार होकर जागरण में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
आधी रात के बाद तकरीबन 3:00 बजे सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार ने इनकी बाईकों में टक्कर मार दी। इस हादसे में ताराचंद, मनीष और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल, शुभकरण और बलराम ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
हादसे का जिम्मेदार ड्राइवर अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस ने सभी छह लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा कायम करते हुए दुर्घटना करके फरार हुए ड्राइवर और कार की तलाश कर रही है।