पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गृह सचिव ने

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए संबंधित दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाये

Update: 2021-07-07 13:33 GMT

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच केन्द्रीय गृह सचिव ने आज इन राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, संक्रमण बढने या घटने के रूझान , मृत्यु दर, पोजीटिवीटी दर और टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में इस बात का उल्लेख किया गया कि देश में जिन 73 जिलों में दस प्रतिशत से अधिक पोजीटिवीटी दर है उनमें से 46 पूर्वोत्तर के राज्यों में हैं। इस बात पर जोर दिया गया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए संबंधित दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाये।

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट , वैक्सीनेट और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पांच सुत्रीय उपायों के पालन पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। साथ ही सभी से स्वास्थ्य सुविधाओं को भी चाक चौबंद करने के लिए कहा गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News