गैस सिलेंडर में लगी आग में जिंदा जला होमगार्ड- पड़ोसी भी बुरी तरह...
झुलसे हुए पड़ोसियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ। मकान की भीतर रखें गैस सिलेंडर में हुए लीकेज की वजह से अचानक लगी आग में झुलसकर होमगार्ड के जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग में झुलस रहे होमगार्ड को बचाने के लिए पहुंचे पड़ोसी भी आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। झुलसे हुए पड़ोसियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
रविवार को महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के जय देवी नगर में शिव मंदिर के पीछे स्थित मकान में हुए एक बड़े हादसे में होमगार्ड के जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड के घर के भीतर जो सिलेंडर रखा हुआ था, वह लीक हो रहा था। रात भर से लीक हो रहे सिलेंडर ने रविवार की सवेरे अचानक से किसी तरह से आग पकड़ ली। जिस समय सिलेंडर में आग लगी उस वक्त होमगार्ड घर के भीतर सोया हुआ था।
धीरे-धीरे लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोसियों ने जब होमगार्ड के मकान से आग और धुआं निकलता हुआ देखा तो वह तुरंत मौके की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन उस समय तक आग विकराल रूप धारण करते हुए होमगार्ड को जिंदा ही अपनी चपेट में ले चुकी थी। होमगार्ड को बचाने के लिए पहुंचे पड़ोसी भी आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं।
जानकारी मिल रही है कि हादसे के समय घर के भीतर होमगार्ड अकेला ही था और उसके परिवार के अन्य लोग बाहर गए हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाते हुए जिंदा जले होमगार्ड के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने होमगार्ड को बचाने के प्रयास में आग में झुलसे पड़ोसियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।