सुहागिनों की मेहंदी पर हिंदू संगठनों का पहरा- देख रहे आधार कार्ड

करवा चौथ के त्यौहार के मौके पर लगवाई जाने वाली सुहागिनों की मेहंदी पर हिंदूवादी संगठनों ने अपना पहरा बैठा दिया है।

Update: 2023-10-30 11:37 GMT

मुजफ्फरनगर। करवा चौथ के त्यौहार के मौके पर लगवाई जाने वाली सुहागिनों की मेहंदी पर हिंदूवादी संगठनों ने अपना पहरा बैठा दिया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर मेहंदी लगा रहे लोगों के आधार कार्ड देखे जा रहे हैं।इस बीच पालिका चेयरपर्सन ने सभासद के साथ मेहंदी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खुद भी अपने हाथों पर वहां पर मेहंदी लगवाई है।


सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही मेहंदी पर अपना पहरा लगाने में लग गए हैं। हिंदूवादी संगठनों की कोशिश है कि कहीं भी सुहागिनों के हाथों पर किसी मुस्लिम युवक द्वारा मेहंदी नहीं लगाई जाए। इसके लिए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शहर में लगातार भ्रमणशील रहकर विभिन्न स्थानों पर मेहंदी लगा रहे युवाओं के आधार कार्ड देख रहे हैं।

इस बीच नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नई मंडी सभासद पारुल मित्तल के साथ नई मंडी की बड़ी धर्मशाला में आयोजित करवा चौथ मेहंदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खुद भी वहां पर अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई।


उल्लेखनीय है कि करवा चौथ के त्यौहार के मौके पर आजकल सुहागिनों के हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए कुछ युवा भी सक्रिय हो गए हैं। आमतौर पर कुछ दिन पहले तक लड़कियों व महिलाओं द्वारा ही आपस में एक दूसरे के हाथों पैरों पर सुहाग की मेहंदी लगाई जाती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बदले ट्रेंड के अंतर्गत अब युवा भी इस क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। जिनमें मुस्लिम समुदाय के युवा भी शामिल है, जिनकी संख्या बहुतायत में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News